Sunday, 27 November 2016

Satish kumar

मोदी के 50 दिन 30 दिसम्बर को पूरे हो जाएंगे, 31 दिसंबर को  नए_भारत_का_जश्न होगा !
■ पेट्रोल 20/- प्रति लीटर
■ सभी दाल 8/- प्रति किलो
■ शक्कर 5/- प्रति किलो
■ गेंहू 10/- का धडी भर
■ सभी सब्जियां 1/- किलो
■ नमक, माचिस इत्यादि फ्री,
■ कपडे कैसे भी लो 10/- प्रति मीटर/लट्ठा फ्री,
■ मकान अमीरों से छीन कर सबको बाट दिया जायेगा,
■ अम्बानी फिर से पेट्रोल पम्प पर नोकरी करेगा,
■ अडानी कच्छ में कपडा बेचेगा,
■ रामदेव साइकिल पर दन्त मंजन बेच रहा होगा,
■ चारो तरफ हरियाली और खुशहाली होगी,
■ गंगा स्वच्छ, नदी से पेय जल की सप्लाई होगी,
■ अप्सराये प्रति रविवार राजवाड़ा पर नृत्य करेगी,
■ सभी टाकीज सप्ताह में तीन दिन फ्री मूवी,
स्वर्ग सा अहसास,  मोक्ष की प्राप्ति,  नरक शब्द को तो इतिहास में  दफन कर दिया जाएगा !
■ क्या ऐसा ही होगा न  काला_धन मिलने के बाद भक्तों ? गज़ब का नमूना चुना भक्तो ने

No comments:

Post a Comment